Fraud Travel Agent: अमेरिका भेजने के नाम पर इस ट्रैवल एजेंट ने ठगे करोड़ों, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Muskan Dogra
2 Min Read
USA Visa

डेली संवाद, चंडीगढ़। Fraud Travel Agent: पंजाब (Punjab) से आए दिन विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के मामले सामने आते रहते है। फ्रॉड ट्रैवल एजेंट लोगों को विदेश भेजने के नाम पर उनसे लाखों रुपए ठग लेते है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण

ऐसा ही एक मामला चंडीगढ़ (Chandigarh) से सामने आ रहा है यहां अमेरिका (America) भेजने के नाम पर 17 लोगों से करीब 2 करोड़ 15 लाख रुपए ठग लिए गए है। आरोपी का नाम मनप्रीत सिंह खुराना बताया जा रहा है जो चंडीगढ़ के सेक्टर-35 में रहता है।

कानूनी तरीके से भेजता अमेरिका

शिकायतकर्ता जसप्रीत और हरदीप ने बताया कि उनको अमेरिका जाना था जिसके लिए वह मनप्रीत सिंह से मिले। उसने बताया कि वह कानूनी तरीके से लोगों को अमेरिका भेजता और उसने दावा किया कि वह उनको भी जल्द ही भेज देगा।

शिकायतकर्ता जसप्रीत ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने इसी तरह 17 लोगों से संपर्क कर उन्हें अमेरिका भेजने का झांसा दिया और उनसे करोड़ों रुपए ठग लिए। उन्होंने बताया कि पैसे लेने के बाद मनप्रीत फोन उठाना बंद कर दिया।

Fraud Travel Agent
Fraud Travel Agent

इसके बाद जब वह सेक्टर-35 स्थित उसके घर पहुंचे तो वह वहां भी नहीं मिला। इसके बाद उनको पता चला कि उनके साथ धोखा हुआ है। जिसके बाद उन्होंने मनप्रीत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *