डेली संवाद, चंडीगढ़। Kapil Sharma: कॉमेडी शो “द कपिल शर्मा शो” के कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कपिल शर्मा विवादों में फंसते नजर आ रहे है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
मिली जानकारी के मुताबिक कपिल शर्मा अपने शो के दौरान टोडरमल पर दी गई स्टेटमैंट के कारण विवादों में गिरते नजर आ रहे है। इस कारण लोगों द्वारा उनका जमकर विरोध किया जा रहा है।
टोडरमल की खिल्ली उड़ाना गलत
लोगों का कहना है कि कपिल शर्मा द्वारा अपने शो में टोडरमल की खिल्ली उड़ाना गलत है। बाबा बलबीर सिंह अकाली की ओर से कपिल शर्मा पर कथित तौर पर बाबा दीवान टोडरमल के सबंध में गलत शब्दों का उपयोग करने का आरोप लगाया है।
बताया जा रहा है कि उन्होंने कहा कि दीवान टोडरमल ने दशम पिता साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों की शहादत के बाद उनके दाह संस्कार के लिए बड़ी कीमत अदा कर जमीन खरीद कर अंतिम संस्कार किया था।