Punjab News: पंजाब के 5 अफसरों के खिलाफ FIR दर्ज, जाने वजह

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के निर्देशों पर शुरू किए गए नशा विरोधी मुहिम ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ के तहत, पंजाब पुलिस की नशा विरोधी टास्क फोर्स (ANTF) ने होशियारपुर (Hoshiarpur) केंद्रीय जेल के सुपरिटेंडेंट समेत पाँच जेल अधिकारियों और इसी जेल के दो कैदियों के खिलाफ नशा तस्करी और आपराधिक साजिश के आरोप में एफ.आई.आर. दर्ज की है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण

यह कार्रवाई, इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आई.जी.पी.) जेल से प्राप्त रिपोर्ट के बाद की गई है, जिसमें होशियारपुर केंद्रीय जेल में बंद नशा तस्करों को नशीले पदार्थों की तस्करी में मदद करने के लिए कुछ जेल अधिकारियों और कैदियों की मिलीभगत का खुलासा हुआ था।

पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई, इस अधिकारी को किया सस्पैंड
पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई, इस अधिकारी को किया सस्पैंड

भ्रष्ट जेल अधिकारियों का सहयोग था

इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ए.डी.जी.पी.) ए.एन.टी.एफ. नीलभ किशोर ने बताया कि जेल के अंदर संगठित नशा तस्करी गतिविधियों की जांच के बाद एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। जांच में पता चला कि कैदी नशा तस्करी में शामिल थे, जिसमें कुछ भ्रष्ट जेल अधिकारियों का सहयोग था।

इन जेल अधिकारियों पर अपने पदों का दुरुपयोग कर अवैध रूप से नशीले पदार्थों के लेन-देन में मदद करने का आरोप है, जिससे जेल की सुरक्षा और अखंडता को गंभीर नुकसान पहुँचा है। ए.डी.जी.पी. ने बताया कि नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एन.डी.पी.एस.) एक्ट की धाराओं 21, 22, 29 और 59(2) के तहत एस.ए.एस. नगर के पुलिस स्टेशन ए.एन.टी.एफ. में एफ.आई.आर. दर्ज की गई है।

Hoshiarpur Jail
Hoshiarpur Jail

तस्करी नेटवर्क का पूरी तरह पर्दाफाश

उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह 10 अलग-अलग स्थानों पर एक साथ तलाशी अभियान चलाया गया। उन्होंने आगे बताया कि मामले की जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां तथा कार्रवाई की उम्मीद है, क्योंकि अधिकारी इस तस्करी नेटवर्क का पूरी तरह पर्दाफाश करने में जुटे हैं। गौरतलब है कि मामले की गहराई से जांच करने के लिए एक विशेष जांच टीम (एस.आई.टी.) का गठन किया गया है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Sunita Williams Return: जल्द पृथ्वी पर वापस लौटेंगे नासा के फंसे अंतरिक्ष यात्री, स्पेस पहुंचा मस्क ... Punjab News: पंजाब पुलिस अजनाला पुलिस स्टेशन हमले के केस में अमृतपाल सिंह के 7 साथियों को करेगी गिरफ... Power Cut: पंजाब में पावर सप्लाई बंद, बिजली सुबह से शाम तक रहेगी प्रभावित Punjab News: 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री मान ने श्री हरमंदिर साहिब में टेका माथा Punjab News: पंजाब पुलिस ने 16वें दिन 424 स्थानों पर छापेमारी; 63 नशा तस्कर गिरफ्तार Punjab News: कैबिनेट मंत्री गोयल ने नए रूटों पर चलने वाली बसों को दिखाई हरी झंडी Punjab News: पंजाब पुलिस ने नशे की तस्करी से जुड़े वित्तीय लेन-देन में सहायता करने वाले हवाला ऑपरेटर... Punjab News: पंजाब पहुंचा विदेश में मृत युवक का शव, परिवार ने सरकार से की जांच मांग Punjab News: पुलिस और जिला प्रशासन ने नशा बेचने वालों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई Punjab News: उद्योग भवन स्टोर से पंजाब सरकार की अहम फाइल चोरी, FIR दर्ज