डेली संवाद, मानसा। Punjab News: पंजाब (Punjab) के एक कॉलेज में टीचर बच्चों को शराब पिलाने का मामला सामने आ रहा है जिसके बाद छात्राओं को शिकायत देने पर करियर बर्बाद करने की धमकी दी गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
मामला मानसा के एक कॉलेज का बताया जा रहा है यहां 15 छात्राओं को गिद्दा इवेंट में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए महिला टीचर ने शराब पिला दी। बताया जा रहा है कि सभी छात्राएं इवेंट के लिए महाराष्ट्र गई हुई थीं।
दवाई कहकर पिलाई शराब
वहीं छात्राओं का आरोप है कि टीचर ने उनसे कहा कि ये दवाई है, इससे परफॉर्मेंस बढ़िया होगी। पीने के बाद में उन्हें चक्कर आने लगे तो तब उन्हें पता चला कि यह शराब है। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो टीचर ने करियर बर्बाद करने की धमकी दी।
महाराष्ट्र में रखा था कल्चरल इवेंट
छात्राओं ने बताया कि 30 जनवरी को महाराष्ट्र के अहिल्या नगर में कल्चरल इवेंट रखा गया था। एक कॉलेज के बॉयज हास्टल में यह कार्यक्रम हुआ। इसमें उनके कॉलेज की 15 छात्राओं को भेजा गया था। इस दौरान टीचर ने दवाई की बात कहकर शराब पिला दी।
इसके बाद छात्राओं ने इसकी शिकायत कॉलेज प्रिंसिपल से की है। वहीं पीड़ित छात्राओं के समर्थन में अखिल भारतीय छात्र संघ (AISA) भी आ गया है। संघ पदाधिकारी ने इस मामले में जांच कर दोषी टीचर पर कार्रवाई की मांग की है।


