डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: Ludhiana Building Collapsed Explosion Occurred – पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) से बड़ी खबर आ रही है। लुधियाना में 2 मंजिला बिल्डिंग गिर गई। मलबे में 6 लोग दबे हुए हैं। NDRF की टीम लोगों को रेस्क्यू करने के लिए ऑपरेशन चलाए हुए है। हादसा फोकल पॉइंट के फेज-8 में स्थित कोहली डाइंग इंडस्ट्री में हुआ।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
जानकारी के मुताबिक लुधियाना (Ludhiana) में 25 साल पुरानी बिल्डिंग में पिलर शिफ्टिंग का काम चल रहा था। उस दौरान अचानक बिल्डिंग ढह गई। जिस समय हादसा हुआ इंडस्ट्री में 15 से 20 लोग काम कर रहे थे।

12 से 14 लोगों को निकाला
इलाके के SHO अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि फिलहाल रेस्क्यू जारी है। 12 से 14 लोगों को निकाल लिया गया है। 4 लोगों को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बाहर निकलने में आधा घंटा लगा
जिस समय ये हादसा हुआ उस समय बिल्डिंग में पिलर शिफ्टिंग का काम चल रहा था। एक मजदूर ने जानकारी देते हुए कहा कि, “बिल्डिंग पर लगा पिलर गला हुआ था, उसके ही बगल में सपोर्ट लगा रहे थे। इसके लिए क्रेन लगी हुई थी, हम भी क्रेन के पास ही खड़े थे। तभी अचानक छत गिर गई।

मजदूर के मुताबिक अंदर मलबा ही मलबा हो गया, कुछ भी दिखना बंद हो गया। हम लोग किसी तरह बाहर निकलना चाहते थे और करीब आधे घंटे बाद हम बाहर निकल आए।


