डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ को लेकर एक बार फिर आईएमडी की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि यह विक्षोभ एक बार फिर पश्चिमी हिमालय क्षेत्र यानी जम्मू-कश्मीर के हिस्से में सक्रिय हो रहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
इसके चलते मैदानी इलाकों खासकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में तेज रफ्तार हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग की ओर से एक और अलर्ट जारी किया गया है, 9 मार्च से सक्रिय होने वाला यह विक्षोभ मैदानी इलाकों में बारिश ला सकता है।
भारी बर्फबारी और बारिश देखने को मिली
मौसम विभाग ने तापमान बढ़ने और बारिश दोनों का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली एनसीआर और बिहार समेत इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई, पहाड़ों पर भारी बर्फबारी और बारिश देखने को मिली।
हालांकि अभी जम्मू-कश्मीर में एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है, लेकिन आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी और बारिश के साथ-साथ दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी बारिश होगी।


