Holi 2025: इस बार प्राकृतिक रंगों से खेलें सुरक्षित होली, इन चीजों से घर पर बनाएं नेचुरल कलर

Mansi Jaiswal
4 Min Read
Holi

डेली संवाद, नई दिल्ली। Holi 2025: होली रंगों का त्योहार है, जो इस साल 14 मार्च 2025 को मनाई जाएगी। खुशियों भरे इस रंग-बिरंगे त्योहार में हम एक-दूसरे पर रंग डालते हैं, गुजिया खाते हैं और खूब गाना-बजाना करते हैं। हालांकि, केमिकल वाले रंग इस त्योहार के रंग को फीका कर सकते हैं (Safe Holi celebration)।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

बाजार में मिलने वाले केमिकल वाले रंगों से त्वचा और बालों को नुकसान पहुंच सकता है। इन रंगों में हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो एलर्जी, खुजली और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकते हैं। अगर ये रंग आंखों में चले जाएं, तो आंखों की रोशनी जाने तक का खतरा रहता है।

Chemical Free Colours
Chemical Free Colours

इसलिए होली को सुरक्षित और प्राकृतिक तरीके (Chemical Free Colors) से मनाने के लिए घर पर नेचुरल रंग बनाना एक बेहतर विकल्प है। यह न केवल सेहत के लिए सुरक्षित है, बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचाते है।

गुलाब की पंखुड़ियों से गुलाबी रंग

गुलाब की पंखुड़ियों से सुंदर गुलाबी रंग बनाया जा सकता है। इसके लिए गुलाब की ताजा पंखुड़ियों को इकट्ठा करें और उन्हें पानी में डालकर उबाल लें। पंखुड़ियों को तब तक उबालें जब तक पानी का रंग गहरा गुलाबी न हो जाए।

इसके बाद मिश्रण को ठंडा होने दें और छान लें। इस रंग को होली (Holi) खेलने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह रंग त्वचा के लिए बिल्कुल सुरक्षित है और इसमें गुलाब की सुगंध भी होती है। आप चाहें, तो गुलाब की पंखुड़ियों को सुखाकर सूखा गुलाल भी बना सकते हैं।

pink color from rose petals
pink color from rose petals

गेंदे के फूल से पीला रंग

गेंदे के फूलों से चमकदार पीला रंग बनाया जा सकता है। गेंदे के फूलों को तोड़कर उन्हें पानी में डालें और उबाल लें। फूलों को तब तक उबालें जब तक पानी पीला न हो जाए। इसके बाद मिश्रण को ठंडा करके छान लें। यह रंग न केवल सुरक्षित है, बल्कि इसमें गेंदे के फूलों की खुशबू भी होती है। गेंदे के फूलों को सुखाकर इससे पीले रंग का सूखा रंग भी बना सकते हैं, जो बिल्कुल सेफ होगा।

टेसू के फूल से केसरिया रंग

टेसू के फूल, जिन्हें पलाश के फूल भी कहा जाता है, से गहरा केसरिया रंग बनाया जा सकता है। टेसू के फूलों को पानी में डालकर उबालें। जब पानी का रंग गहरा नारंगी हो जाए, तो इसे ठंडा करके छान लें। यह रंग होली के लिए बहुत लोकप्रिय है और यह त्वचा के लिए पूरी तरह से नेचुरल और सुरक्षित है।

Haldi
Haldi

हल्दी से पीला रंग

हल्दी एक प्राकृतिक रंग है जिससे पीला रंग बनाया जा सकता है। हल्दी पाउडर को पानी में मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को पानी में मिलाकर पीला रंग तैयार किया जा सकता है। हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण भी होते हैं, जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं।

अपराजिता के फूल से नीला रंग

अपराजिता के फूलों से सुंदर नीला रंग बनाया जा सकता है। अपराजिता के फूलों को पानी में डालकर उबालें। जब पानी का रंग नीला हो जाए, तो इसे ठंडा करके छान लें। यह रंग त्वचा के लिए बिल्कुल सुरक्षित है और इसमें फूलों की प्राकृतिक सुगंध भी होती है। इन फूलों को सूखाकर और पीसकर सूखा रंग भी बना सकते हैं, जिन्हें पानी में घोलकर होली खेल सकते हैं।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब के स्कूलों को लेकर बड़ी खबर, सरकार ने लिया सख्त फैसला Punjab Weather Update: पंजाब में आज बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट Petrol-Diesel Price: बुधवार को जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने अपने शहर के लेटेस्ट रेट्स Daily Horoscope: आर्थिक परेशानी रहेगी, परिवार के साथ बीतेगा बेहतर समय, पढ़ें राशिफल Aaj Ka Panchang: वैष्णव पापमोचनी एकादशी का व्रत आज, पढ़ें आज का पंचांग Donald Trump: अमेरिका के प्रेसीडैंट डोनाल्ड ट्रंप ने लिया बड़ा फैसला, अप्रवासियों पर पड़ेगा असर Punjab News: पंजाब सरकार द्वारा अतिरिक्त सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए किसानों को दिया जाएगा लाभ Punjab News: पंजाब स्टेट फूड कमीशन द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट को ज़मीनी स्तर पर प्रभावी लाग... Punjab News: पंजाब विधानसभा स्पीकर द्वारा मुख्यमंत्री हरियाणा और हरियाणा विधानसभा स्पीकर का गर्मजोशी... Punjab News: डिप्टी स्पीकर द्वारा अनुदान मांगों को स्वीकृत करने की सिफारिश संबंधी अनुमान कमेटी की रि...