डेली संवाद, चंडीगढ़। Petrol-Diesel Price: वैश्विक बाजार में सप्ताह के पहले ही दिन क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। जिसका असर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर भी देखने को मिला।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.64 प्रतिशत यानी 0.43 डॉलर टूटकर 66.61 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए। जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.58 फीसदी यानी 0.41 डॉलर गिरकर 69.95 डॉलर प्रति बैरल हो गया। इसी के साथ देश के कई शहरों में ईंधन की कीमतें बदल गईं।

गुड रिटर्न्स वेबसाइट से प्राप्त आंकडों के मुताबिक, सोमवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 25 पैसे सस्ता होकर 94.87 और डीजल 28 पैसे टूटकर 88.01 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं भुवनेश्वर में पेट्रोल का भाव 18 पैसे गिरकर 100.93 और डीजल 18 पैसे टूटकर 92.51 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 4 पैसे सस्ता होकर 94.69 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
जबकि डीजल का भाव यहां 5 पैसे गिरकर 87.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है। केरल के तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 18 पैसे गिरकर 107.30 तो डीजल 20 पैसे टूटकर 96.18 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। उधर आगरा में पेट्रोल 15 पैसे सस्ता होकर 94.46 और डीजल 18 पैसे टूटकर 87.52 रुपये प्रति लीटर हो गया है।


