डेली संवाद, कनाडा। PR In Canada: कनाडा (Canada) जाने वाले के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल अगर आप भी कनाडा जाकर वहां की पीआर (PR) लेने के बारे में सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा सरकार (Canada Government) ने होम केयर वर्कर्स के लिए एक नया इमिग्रेशन पायलट प्रोग्राम लॉन्च करने का फैसला किया है, जो 31 मार्च 2025 से प्रभावी होगा, जिससे लोगों को काफी फायदा होगा।
वर्क एक्सपीरियंस के बिना मिलेगी PR
बता दे कि इस कार्यक्रम के तहत, विदेशी नागरिकों को कनाडा में वर्क एक्सपीरियंस के बिना ही स्थायी निवास (PR) प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। हालांकि, इसके लिए कुछ आवश्यक शर्तें पूरी करनी होंगी।

कनाडा के इमिग्रेशन स्तर योजना के तहत, सरकार 15,000 से अधिक होम केयर वर्कर्स को स्थायी निवासी के रूप में स्वीकार करेगी। यह नया पायलट प्रोग्राम उन पेशेवरों को सीधे PR प्रदान करेगा, जो होम केयर सेवाओं में काम करने के इच्छुक हैं।
आवश्यक योग्यताएं व शर्तें
- नए पायलट प्रोग्राम में भाषा और शिक्षा संबंधी आवश्यकताएं पहले की तुलना में सरल होंगी।
- कनाडाई लैंग्वेज बेंचमार्क (CLB) या NCLC में न्यूनतम स्तर 4।
- हाई स्कूल डिप्लोमा।
- हाल का प्रासंगिक कार्य अनुभव या कम से कम 6 महीने का होम केयर ट्रेनिंग प्रोग्राम पूरा किया हो।
- कनाडा में क्यूबेक के बाहर फुल-टाइम जॉब ऑफर।
- LMIA की आवश्यकता नहीं होगी
- इस कार्यक्रम के तहत आवेदकों को कनाडा के श्रम बाजार प्रभाव आकलन (LMIA) की आवश्यकता नहीं होगी।
- उन्हें केवल एक कनाडाई नियोक्ता से नौकरी का प्रस्ताव प्राप्त करना होगा।


