डेली संवाद, लुधियाना। Power Cut: पंजाब में रोजाना अलग-अलग शहरों में बिजली कट (Electricity) लग रहे हैं। इसी क्रम में पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) क्षेत्र में बिजली कट लगने की सूचना है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
बिजली विभाग की सिटी वेस्ट डिविजन के अंतर्गत पड़ते छावनी मोहल्ला स्थित बिजली घर में तैनात एस.डी.ओ. शिवकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 मार्च को पावरकॉम के कर्मचारियों की टीमों द्वारा इलाके में बिजली की लाइनों की जरूरी मरम्मत और विभिन्न फीडरों की सर्विस का काम किया जाएगा।
12 से लेकर शाम 6 बजे तक बिजली की सप्लाई प्रभावित
ऐसे में सावधानी के तौर पर 11 के.वी अंबेडकर फीडर 11 के वी क्राउन फीडरो बंद रखा जाएगा। इसके चलते संबंधित इलाकों में दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक बिजली की सप्लाई प्रभावित रहेगी।
वहीं 11 के.वी दाना मंडी, 11 के.वी नेहरू विहार और 11 के.वी सब्जी मंडी लाइनों पर भी विभागीय कर्मचारियों की टीम द्वारा काम किया जाएगा। इस कारण उक्त सभी फीडरों अंतर्गत पड़ते इलाकों में 3 बजे से लेकर 6 बजे तक बिजली बंद रहेगी। एस.डी.ओ. शिव कुमार द्वारा इलाका निवासियों से खेद व्यक्त करते हुए सहयोग देने की अपील की गई है।