डेली संवाद, चंडीगढ़/लहरा/संगरूर। Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के कुशल नेतृत्व में लहरा हलके के निवासियों को निरंतर बड़ी सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए पंजाब के कैबिनेट मंत्री बरिन्दर कुमार गोयल ने लहरा बस स्टैंड से दो नए रूटों पर चलने वाली बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इस अवसर पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री श्री गोयल (Barinder Kumar Goyal) ने कहा कि लहरा से होशियारपुर जाने वाले व्यापारियों को अक्सर अपनी यात्रा के दौरान कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, क्योंकि यहां से कोई सीधी बस सेवा नहीं थी।
सरकारी बस सेवा न होने के कारण…
उन्होंने बताया कि अब बस रोजाना सुबह 6.45 बजे लहरा बस स्टैंड से रवाना होकर सुनाम, संगरूर, लुधियाना होते हुए दोपहर बाद होशियारपुर पहुंचेगी और वहां से दोपहर 2.37 बजे लहरा के लिए वापिस रवाना होगी। उन्होंने कहा कि इस बस से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी, जो 422 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
कैबिनेट मंत्री श्री बरिन्द्र कुमार गोयल ने बताया कि दूसरी बस सेवा मूनक से खनौरी तक यात्रियों को सेवाएं प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर सरकारी बस सेवा न होने के कारण विद्यार्थी वर्ग को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था और अब यह समस्या स्थाई रूप से हल हो गई है।
ये रहे उपस्थित
कैबिनेट मंत्री बरिन्दर गोयल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर और पीआरटीसी के चेयरमैन रणजोध सिंह हडाना का विशेष रूप से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने उन सभी गांवों में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी है, जहां पिछली सरकारों ने बस सेवाओं सहित लोगों की अन्य मांगों को नजरअंदाज किया था और आज पंजाब के हर गांव और शहर में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं है।
इस अवसर पर उनके साथ गौरव गोयल, मार्केट कमेटी चेयरमैन शीशपाल आनंद, पीए राकेश कुमार गुप्ता, रमेश कुमार सेवानिवृत्त अध्यापक, राकेश कुमार आढ़ती, नंद लाल, डा. सेठी भी उपस्थित थे।