Sunita Williams Return: जल्द पृथ्वी पर वापस लौटेंगे नासा के फंसे अंतरिक्ष यात्री, स्पेस पहुंचा मस्क का स्पेसक्राफ्ट

Mansi Jaiswal
5 Min Read
At about 11:15 a.m., NASA astronauts Anne McClain and Nicole Ayers, Takuya Onishi of Japan and Kirill Peskov of Russia arrived at the space station.

डेली संवाद, फ्लोरिडा। Sunita Williams Return: एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेसएक्स का स्पेसक्राफ्ट ड्रैगन करीब 28 घंटे बाद इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंच गया है। आज 16 मार्च को भारतीय समयानुसार सुबह 9:40 बजे इसने डॉकिंग की और 11:05 बजे हैच ओपन हुआ। ये स्पेसक्राफ्ट 9 महीने से स्पेस स्टेशन में फंसी भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर (Butch Wilmore) को पृथ्वी पर वापस लाएगा।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

चार मेंबर की क्रू-10 टीम ने शनिवार को SpaceX के फॉल्कन 9 रॉकेट से भारतीय समयानुसार सुबह करीब 4:30 बजे उड़ान भरी थी। केनेडी स्पेस सेंटर से इसे लॉन्च किया गया था। क्रू-10 के स्पेस स्टेशन पहुंचने के बाद अब वहां मौजूद क्रू-9 के एस्ट्रोनॉट निक हेग, अलेक्सांद्र गोरबुनोव के साथ सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में पृथ्वी पर लौटेंगे। ये चारों एस्ट्रोनॉट 19 मार्च को स्पेस स्टेशन से पृथ्वी पर लौट सकते हैं।

सुनीता और विल्मोर को स्पेस स्टेशन पर क्यों भेजा गया था?

  • सुनीता और बुच बोइंग और NASA के जॉइंट ‘क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन’ पर गए थे। इसमें सुनीता, स्पेसक्राफ्ट पायलट थीं। उनके साथ गए बुच विल्मोर इस मिशन के कमांडर थे। दोनों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में 8 दिन रुकने के बाद वापस पृथ्वी पर आना था।
  • इस मिशन के लिए बोइंग का स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट 5 जून 2024 को रात 8:22 बजे एटलस V रॉकेट के जरिए लॉन्च हुआ था। स्पेसक्राफ्ट 6 जून को रात 11:03 बजे स्पेस स्टेशन पहुंचा था। इसे रात 9:45 बजे पहुंचना था, लेकिन थ्रस्टर में परेशानी आ गई थी।
  • इस मिशन का उद्देश्य स्पेसक्राफ्ट की एस्ट्रोनॉट्स को स्पेस स्टेशन तक ले जाकर वापस लाने की क्षमता साबित करना था। एस्ट्रोनॉट्स को स्पेस स्टेशन पर 8 दिन में रिसर्च और कई एक्सपेरिमेंट भी करने थे। इस मिशन के दौरान उन्हें स्पेसक्राफ्ट को मैन्युअली भी उड़ाना था।

सुनीता और विल्मोर इतने लंबे समय तक स्पेस में कैसे फंस गए?

  • स्टारलाइनर मिशन के दौरान 28 रिएक्शन कंट्रोल थ्रस्टरों में से 5 फेल हो गए थे। 25 दिनों में 5 हीलियम लीक भी हुए। हीलियम प्रोपलेंट को थ्रस्टरों तक पहुंचाने के लिए बहुत अहम है। ऐसे में स्पेसक्राफ्ट के सुरक्षित रूप से लौटने पर चिंताएं थी।
  • डेटा का विश्लेषण करने के बाद, नासा ने फैसला लिया कि स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट सुनीता और बुच विल्मोर को वापस लाने के लिए सुरक्षित नहीं है, इसलिए वो अंतरिक्ष यात्रियों के बिना ही स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट को 6 सिंतबर को पृथ्वी पर वापस ले आया।
  • अब स्पेसएक्स को स्पेस स्टेशन में फंसे एस्ट्रोनॉट्स को वापस लाने की जिम्मेदारी दी गई। स्पेसएक्स का ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट हर कुछ महीनों में 4 एस्ट्रोनॉट्स को स्पेस स्टेशन लेकर जाता है और वहां मौजूद पिछले क्रू को वापस पृथ्वी पर लाता है।
  • स्पेसएक्स ने जब 28 सितंबर 2024 को क्रू 9 मिशन लॉन्च किया तो इसमें भी 4 एस्ट्रोनॉट जाने वाले थे, लेकिन सुनीता और बुच के कारण दो सीट खाली रखी गई। इसके बाद पिछले क्रू-8 मिशन के 4 एस्ट्रोनॉट 25 अक्टूबर को इस स्पेसक्राफ्ट से पृथ्वी पर वापस लौट आए।
  • 15 मार्च को SpaceX ने 4 एस्ट्रोनॉट्स के साथ क्रू-10 मिशन लॉन्च किया। 16 मार्च को ये एस्ट्रोनॉट स्पेस स्टेशन पहुंच गए। अब क्रू-9 के दो एस्ट्रोनॉट के साथ सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाया जा रहा है।
NASA and Nokia will launch the first mobile network on the Moon

क्रू-10 मिशन को इतनी देरी से क्यों भेजा गया, पहले भी भेज सकते थे?

    पिछले साल, मस्क ने सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को को तय समय से पहले घर वापस लाने में मदद की पेशकश की थी, लेकिन उनका दावा है कि बाइडेन प्रशासन ने इसे अस्वीकार कर दिया था। फॉक्स न्यूज़ के होस्ट सीन हैनिटी के साथ एक इंटरव्यू में मस्क ने कहा, “उन्हें राजनीतिक कारणों से वहां छोड़ दिया गया, जो अच्छा नहीं है।”

    Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
    Girl in a jacket Girl in a jacket
    Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
    Share This Article
    Leave a Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Latest news
    Punjab News: पंजाब की शिक्षा क्रांति राज्य में शैक्षिक स्तर को और ऊंचा उठाने में सहायक सिद्ध होगी Punjab News: पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई, SHO को किया निलंबित; जाने पूरा मामला Punjab News: वन और वन्यजीव संरक्षण विभाग ने 2024-25 के दौरान विभिन्न कार्यों पर 155 करोड़ रुपये किए ... Punjab News: विजीलेंस ब्यूरो ने फर्जी डोप टेस्ट रिपोर्टें जारी करने के बदले रिश्वत लेने के मामले में... Punjab News: स्कूली बच्चों को समय के अनुरूप सक्षम बनाने के लिए शिक्षा विभाग के बुनियादी ढांचे का विक... Punjab News: पंजाब लोक सेवा आयोग ने आधिकारिक और गैर-सरकारी सदस्यों के पदों के लिए मांगे आवेदन Punjab News: बरिंदर कुमार गोयल द्वारा लैहरा क्षेत्र के आठ स्कूलों में 1.61 करोड़ रुपये के विकास कार्य... Punjab News: ‘पंजाब शिक्षा क्रांति’ के तहत लुधियाना जिले में नवीन पहल IKGPTU News: पी.टी.यू पहुंची वाधवानी फाउंडेशन की टीम, भविष्य में मिलकर काम करने का प्रस्ताव Rupali Ganguly: अनुपमा फेम रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी ने फिर लगाए एक्ट्रेस पर ये गंभीर आरोप