डेली संवाद, जालंधर। Weather Update: पंजाब में कल हलकी बारिश के बाद आज भी बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटों में 1.4 मिमी बारिश (Rain) दर्ज की गई। दिनभर हल्के बादल छाए रहने के बाद तापमान में 4.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। यह सामान्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस कम है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो अबोहर में रहा। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, रूपनगर और एसएएस नगर में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आज बारिश के आसार
इन शहरों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी बारिश के आसार हैं, लेकिन वहां बारिश संबंधी कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार कुछ दिनों से तापमान में जो गिरावट देखी जा रही थी, वह अब फिर से बढ़ जाएगी। अगले एक सप्ताह तक बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं है। जिसके चलते अब तापमान में बढ़ोतरी होगी और गर्मी बढ़ेगी।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ अब धीमा पड़ने लगेगा। जिससे राज्य में बारिश की गतिविधियां भी थम जाएंगी। पंजाब के अलावा हिमाचल और हरियाणा में आज बारिश के आसार हैं। लेकिन कल से उत्तर भारत में न तो बारिश और न ही हवाओं को लेकर कोई अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश का असर 48 घंटे में कम होने लगेगा। जिसके बाद पंजाब के मैदानी इलाकों में भी तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी। अनुमान है कि 48 घंटे बाद तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, आने वाले एक हफ्ते तक बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है।