डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में मंदिर पर हमला करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुआ है। इसमें दोनों बदमाशों को गोली लगी है। घायल अवस्था में दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक अमृतसर (Amritsar) में मंदिर पर हैंड ग्रेनेड फेंकने वालों के साथ मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ एयरपोर्ट रोड पर होटल रेडिसन के पास हुई है। दोनों आरोपियों को गोली लगी है और उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

ठाकुरद्वारा मंदिर में धमाका
एनकाउंटर के बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। आपको बता दें कि दो दिन पहले अमृतसर के खंडवाला इलाके में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर में धमाका हुआ था। सीसीटीवी से साफ पता चला था कि हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक थे, जिन्होंने मंदिर पर बम जैसी कोई वस्तु फेंककर हमला किया था।


