Lionel Messi: मेसी के फैंस के लिए बड़ी खबर, नहीं खेल पाएंगे ये वर्ल्ड कप

Mansi Jaiswal
3 Min Read
Messi out of Argentina's World Cup qualifiers

डेली संवाद, नई दिल्ली। Lionel Messi: लियोनल मेसी के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, अर्जेंटीना के स्टार लियोनल मेसी उरुग्वे और ब्राजील के खिलाफ दक्षिण अमेरिकी वर्ल्ड कप क्वालिफाइंग (World Cup Qualifiers) मैचों में नहीं खेल पाएंगे।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

इसका ऐलान टीम के कोच लियोनेल स्कैलोनी ने किया। अर्जेंटीना (Argentina) को ऊरुग्वे के खिलाफ उसके घर में शुक्रवार (21 मार्च) को मैच खेलना है और ब्राजील (Brazil) के खिलाफ 25 मार्च को मेजबानी करनी है।

Football game

चोट की वजह से टीम से बाहर मेसी

मेसी चोट की वजह से वर्ल्ड कप क्वालिफाइंग मैच में नहीं खेल रहे हैं। हालांकि,अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (AFA) ने मेसी के बाहर होने का कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया।

वहीं अर्जेंटीना मीडिया ने बताया कि रविवार को मेजर लीग सॉकर (MLS) में अटलांटा यूनाइटेड पर इंटर मियामी की 2-1 की जीत के दौरान स्टार फॉरवर्ड को बाईं जांघ में दर्द हुआ था। मेसी ने 90 मिनट का पूरा खेल खेला और अपनी वापसी पर पहला गोल दागा। इससे पहले उन्होंने तीन लगातार मैचों में लोड प्रबंधन के कारण भाग नहीं लिया था।

अर्जेंटीना टीम की मेडिकल टीम रखी हुई नजर

मेजर लीग सॉकर के दौरान मेसी की फिटनेस पर पर नजर रखने वाले इंटर मियामी के मैनेजर जावियर मास्केरानो ने कहा कि हमने कोशिश की कि मेसी पर ओवरलोडिंग हटा दी जाए, ताकि उनकी समस्या ज्यादा न बढ़े। हमने इसे सबसे अच्छे तरीके से संभालने की कोशिश की। हम इसे नियंत्रित करने में सफल रहे और यह चोट में नहीं बदली।

मास्केरानो ने यह भी बताया कि इंटर मियामी ने अर्जेंटीना के मेडिकल कर्मचारियों के साथ मेसी की स्थिति को लेकर लगातार सलाह ली जा रही है। पॉइंट टेबल में अर्जेंटीना 25 अंकों के साथ टॉप पर है, जबकि ऊरुग्वे दूसरे स्थान पर है और ब्राजील पांचवें स्थान पर है।

मेसी के अलावा कुछ और खिलाड़ी चोटिल

अर्जेंटीना के क्वालिफिकेशन को सुनिश्चित करने वाले दो मैचों में मेसी के अलावा पाउलो डायबाला, गोंजालो मोंटिएल और जियोवानी लो सेल्सो को भी बाहर कर दिया गया है।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *