डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) में बीते कुछ दिनों से आप द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। आए दिन बुलडोजर से उनके घरों को गिराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
इसी कार्रवाई को लेकर अब राज्यसभा सांसद और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का बयान सामने आया है उन्होंने इस कार्रवाई का विरोध जताया है। भज्जी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति का घर नहीं तोड़ा जाना चाहिए।
कोई दूसरा तरीका अपनाना चाहिए
सांसद हरभजन सिंह ने कहा कि एक इंसान के गुनाहों का खामियाजा परिवार को देना गलत है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप सरकार को नशे से निपटने के लिए कोई दूसरा तरीका अपनाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अगर कोई नशा बेचता है तो उसका घर गिरा देना गलत है और वह इसके पक्ष में नहीं है। सरकार को इसके अलावा कोई और कदम उठाना चाहिए। किसी के घर को गिराने का असर उसे घर की छत के नीचे रहने वालों पर भी पड़ता है।
परिवार को दिक्कतों का सामना करना पड़ता
हरभजन ने कहा कि वह इस बात का समर्थन नहीं करते कि कोई नशा बेचे लेकिन वह यह जरूर कहना चाहते हैं कि किसी के घर को गिरने से उसके बाकी परिवार को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सरकार नशा करने वालों और बेचने वालों को पकड़े।


