डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) के मेयर वनीत धीर (Vaneet Dhir, Mayor) और कमिश्नर गौतम जैन एक्शन में है। उनके आदेश पर लगातार अवैध कालोनियों और अवैध निर्माणों पर कार्रवाई जारी है। आज भी बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने अवैध निर्माण और अवैध कालोनियों के काम रुकवाए हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) में बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने आज शहर के अलग अलग हिस्सों में कार्रवाई की। एटीपी सुखदेव वशिष्ठ और उनकी टीम ने बताया कि कोट सदीक में माता बगलामुखी मंदिर के साथ 3 एकड़ में अवैध कालोनी का काम रुकवाया गया है, इसे नोटिस जारी किया गया है।

AKM इन्फ्रा टाउनशिप का काम रुकवाया
इसके अलावा दर्शन अकेडमी के निकट बिना लाइसेन्स लिये विकसित हो रही Tagore स्कूल के समीप AKM इन्फ्रा टाउनशिप का काम रुकवा दिया गया है। कालोनाइजर को चेतावनी दी गई है कि पहले लाइसेंस हासिल करें, फिर वहां डेवलेपमेंट का काम करें।

बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने तिलक नगर (Tilak Nagar) नाखा वाला बार (Nakha Wala Bagh) में दो मंजिला कामर्शियल निर्माण रोक दिया है। यह निर्माण हाईटेंशन वायर के नीचे किया जा रहा था। आरटीआई एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा ने इसकी शिकायत की थी। रवि छाबड़ा ने बताया कि अवैध रूप से बन रही दुकानों की शिकायत कमिश्नर से की गई थी।

अवैध निर्माण रोका
इसके बाद बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने बस्ती दानिशमंदा मे इन्दर इंडस्ट्रीज द्वारा बिना मंजूरी किये गये 100 मरले में दो मंजिल इंडस्ट्रियल निर्माण को नोटिस भेजा है।

वरियाणा के आगे कपूरथला रोड के ऊपर हरि नगर सामने लेदर कॉम्प्लेक्स की सड़क बाला जी टाइल के पीछे अवैध शेड डाला जा रहा था, जिसका काम रुकवा कर नोटिस जारी किया गया है।


