डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री और मलोट से विधायक डॉ. बलजीत कौर (Baljit Kaur) के प्रयासों से उनके हलके के लखेवाली ज़ोन के गांवों की एक बड़ी मांग पूरी हुई है। लखेवाली में बनी अनाज मंडी का विस्तार किया जाएगा, जिससे आसपास के आधे दर्जन गांवों के किसानों को अपनी उपज बेचने में आसानी होगी और क्षेत्र की पुरानी मांग पूरी होगी।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
पहले यह मंडी बहुत छोटी थी, लेकिन अब लखेवाली गांव की ग्राम पंचायत ने अपनी 5 कनाल 8 मरले शमलात जमीन पंजाब मंडी बोर्ड को नई अनाज मंडी के विस्तार और निर्माण के लिए दान देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी, श्री मुक्तसर साहिब द्वारा जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, श्री मुक्तसर साहिब को लिखे गए पत्र के माध्यम से जानकारी दी गई कि जिला मंडी अधिकारी द्वारा अनाज मंडी के निर्माण में आ रही समस्याओं को हल करने के लिए ग्राम पंचायत की जमीन पंजाब मंडी बोर्ड को दान करने की मांग की गई थी।
मंजूरी दिलाने के लिए विशेष प्रयास किए
डॉ. बलजीत कौर ने इस प्रोजेक्ट को सरकारी स्तर पर उचित मंजूरी दिलाने के लिए विशेष प्रयास किए, जिसके परिणामस्वरूप पंजाब विलेज कॉमन लैंड्स (रेगुलेशन) पहली संशोधन नियमावली 2010 के नियम 13(सी) के तहत जिला प्रशासन ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उपायुक्त, श्री मुक्तसर साहिब अभिजीत कपलिश, आई.ए.एस. द्वारा सरकारी अधिकारों का प्रयोग करते हुए उक्त जमीन को मंडी के क्षेत्र में शामिल करने की अनुमति प्रदान कर दी गई है।


