डेली संवाद, तरनतारन। Punjab News: राज्य में नशों के संपूर्ण खात्मे के लिए चलाई जा रही व्यापक “युद्ध नशों विरुद्ध” मुहिम के तहत पंजाब सरकार (Punjab Government) ने आज तरनतारन जिले के भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे गांव नौशहरा ढाला में अत्याधुनिक एंटी-ड्रोन तकनीक का जमीनी स्तर पर ट्रायल किया। पिछले दो वर्षों में ड्रोन गतिविधियों और सीमा पार से तस्करी के हॉटस्पॉट बने सराय अमानत खान क्षेत्र में किया गया यह ट्रायल पंजाब की सुरक्षा क्षमताओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
इस ट्रायल के दौरान पंजाब के कैबिनेट मंत्री एवं आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा और जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर समेत पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। यह ट्रायल 4 और 5 मार्च 2025 को एस.ए.एस. नगर, मोहाली में किए गए प्रदर्शनों की कड़ी को जारी रखते हुए किया गया।
एंटी-ड्रोन प्रणाली का विश्लेषण करना
ट्रायल के उपरांत मीडिया को संबोधित करते हुए अमन अरोड़ा ने बताया कि इसका उद्देश्य हथियारों, विस्फोटकों और मादक पदार्थों की ड्रोन आधारित तस्करी के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए विकसित की गई अत्याधुनिक एंटी-ड्रोन प्रणाली का विश्लेषण करना था।
खात्मे के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा नशों के संपूर्ण खात्मे के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं, जिन्हें पिछली सरकारें हल करने में असफल रहीं। अमन अरोड़ा ने कहा, “सालों से पंजाब में नशे का कारोबार अनगिनत जिंदगियों को तबाह कर चुका है, जबकि पिछली सरकारों ने इसे पूरी तरह नजरअंदाज किया। आज मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में हम राज्य से इस बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए ठोस कदम उठा रहे हैं।”


