डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के मेयर वनीत धीर (Vaneet Dhir, Mayor) ने निगम हाउस की मीटिंग में हंगामा करने वाले विपक्ष के दो-तीन पार्षदों की पोल खोल दी है। वनीत धीर ने कहा है कि विपक्ष का नेता बनने की चाहत में 2 से 3 पार्षदों ने शहर के विकास पर चर्चा करना उचित नहीं समझा और सदन में प्लानिंग के तहत हंगामा करते रहे।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में भारतीय छात्र गिरफ्तार, लगे ये गंभीर आरोप
जालंधर (Jalandhar) के मेयर वनीत धीर (Vaneet Dhir) ने कहा है कि नगर निगम सदन में जिस तरह से हंगामा किया गया, उससे विपक्ष का चेहरा बेनकाब हो गया है। उन्होंने कहा कि कई नए चुने हुए पार्षद हाउस की बैठक में शामिल थे, जो अपने वार्ड के काम के बारे में लोगों को बताना चाहते थे। लेकिन विपक्ष के दो से तीन पार्षदों ने अपनी मनमानी करके सदन में हंगामा किया।

विपक्ष का नेता बनने के लिए ड्रामा
मेयर वनीत धीर ने कहा कि पिछले 70 दिन के कामकाज की जानकारी सदन को दे रहे थे, इससे पहले सभी पार्षदों का स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि बैठक में शहर के विकास कामों पर चर्चा करने के लिए तैयारी की गई थी, लेकिन विपक्ष के दो पार्षद मीडिया में फोटो छपवाने और खुद को विपक्ष का नेता बनने के लिए ड्रामा किया।

मेयर वनीत धीर ने कहा कि वे पार्षदों से अपील करते रहे कि शून्यकाल शुरू करेंगे, लेकिन विपक्ष को मीडिया में फोटो छपवाने की लालसा ने शहर में होने वाले विकास की चर्चा नहीं होने दी। जिससे यह साबित हो गया है कि विकास के काम में सहयोग देना तो दूर की बात है यह विपक्षी काउंसलर अपने निजी हितों के लिए शहर की विकास की बात भी नहीं सुन सकते।



