Jalandhar News: जालंधर में दो मंजिला कामर्शियल इमारत की शिकायत, MTP बोले- जल्द होगी बड़ी कार्रवाई

Daily Samvad
3 Min Read
जालंधर के डिफेंस कालोनी में कामर्शियल बिल्डिंग सील करने के आदेश को दबा गए अफसर, लाखों रुपए की वसूली की चर्चा

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में अवैध कालोनियों और निर्माण की आड़ में नगर निगम को करोड़ों रुपए का नुकसान किया जा रहा है। एक साथ कई अवैध कालोनियां काटी जा रही हैं और कई बड़े कामर्शियल निर्माण किए जा रहे हैं। इसे लेकर मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir) और निगम कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain, IAS) ने अब सख्ती दिखाई है।

मामला जालंधर (Jalandhar) के डिफेंस कालोनी (Defence Colony) के मोड पर बनी दो मंजिला कामर्शियल इमारत का है। इस इमारत के मालिक ने बिल्डिंग तैयार होने के बाद कंपलीशन सर्टिफिकेट लेकर इमारत का नक्शा ही बदल डाला। इमारत मालिक ने पास करवाए गए नक्शे के विपरीत बेसमेंट पार्किंग को पूरी तरह से बंद कर शटर लगा लिया।

डिफेंस कालोनी के इस कामर्शियल इमारत की पार्किंग को बंद कर शटर लगाया गया है
डिफेंस कालोनी के इस कामर्शियल इमारत की पार्किंग को बंद कर शटर लगाया गया है

सोसाइटी ने की शिकायत

इसकी शिकायत डिफेंस कालोनी रेजीडेंट सोसाइटी ने नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन से की थी। शिकायत में कहा गया कि निगम अफसरों की मिलीभगत से इमारत मालिक ने बेसमेंट में पार्किंग में दीवार चुनवाकर पूरी पार्किंग ही बंद कर दी। इसके साथ ही इस पर शटर लगा दिया गया, जबकि बिल्डिंग बायलाज के अनुसार ये गलत है।

डिफेंस कालोनी के लोगों ने कहा कि मोड पर कामर्शियल इमारत में पार्किंग न होने से भारी जाम लगेगा। कालोनी के लोगों ने कहा कि डिफेंस कालोनी ने तीन बड़े शिक्षण संस्थान है, जिससे छात्रों और बस यहीं से होकर जाती है। अगर पार्किंग बंद कर दी गई तो गाड़ियां सड़क पर खड़ी होगी, जिससे पूरा डिफेंस कालोनी जाम में फंस जाएगा।

Iqbalpreet-Singh-Randhawa-MTP
Iqbalpreet-Singh-Randhawa-MTP

कमिश्नर ने सील के आदेश दिए

नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन से इस इमारत पर कार्ऱवाई के लिए एमटीपी इकबालप्रीत सिंह रंधावा को आदेश दिया था। एमटीपी इकबालप्रीत सिंह रंधावा ने बताया कि उक्त इमारत पर कार्रवाई के लिए एटीपी और इंस्पैक्टर को लिखा गया है। इस पर जल्द ही कार्रवाई होगी।

उधर, डिफेंस कालोनी के लोगों ने आरोप लगाया कि निगम के कुछ अफसरों ने इमारत मालिक से लाखों रुपए रिश्वत लेकर कार्रवाई को ठंडे बस्ते में डाल दिया। कालोनी के लोगों ने कहा है कि नगर निगम के अफसर रिश्वत लेकर पूरे डिफेंस कालोनी को बर्बाद करने का ठेका ले लिया है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, शराब ठेका और चिकन की दुकान को किया सील Jalandhar News: जालंधर नगर निगम में अफसरों के काम में बदलाव, कमिश्नर ने जारी किया आदेश Jalandhar News: जालंधर में कांग्रेस प्रधान राजिंदर बेरी की अगुवाई में आतंकवादियों के खिलाफ रोष मार्च... Punjab News: कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने "युद्ध नशे के विरुद्ध" अभियान के तहत चलाया तलाशी अभियान Jalandhar News: पहलगाम आंतकवादी हमले में शाहिद लोगों को विधायक रमन अरोड़ा और जालंधर केंद्रीय के सैकड... Punjab News: पंजाब सरकार ने उद्योगपतियों को दी बड़ी राहत, PSIEC के रद्द प्लॉटों को लेकर बड़ा फैसला Punjab News: पंजाब में कश्मीरी छात्रों के साथ दूसरे स्टूडेंट्स भिड़े, जमकर हाथापाई, जाने वजह Punjab News: पंजाब सरकार का विशेष ध्यान मंडियों में लिफ्टिंग के ऊपर केन्द्रित Firing In Punjab: पंजाब में स्कूल के बाहर चली ताबड़तोड़ गोलियां, बच्चों में मचा हड़कंप Changes In Retreat Ceremony: रिट्रीट सेरेमनी को लेकर बड़ी खबर, BSF ने लिया अहम फैसला