डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir) और कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain, IAS) की सख्ती के बाद बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने आखिर तीन महीने बाद डा. भीम राव अंबेडकर चौक के पास बन रही फ्रैंड्स बैकरी (Friends Bakery) की इमारत का काम रुकवा दिया है। इसके अलावा शहर में तीन जगहों पर अवैध रूप से बन रहे कामर्शियल निर्माण का काम रोका गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच के अफसरों ने ये कार्रवाई की है। एटीपी सुखदेव वशिष्ठ, इंस्पैक्टर अजय कुमार और महिंदर कुमार की टीम ने कार्रवाई करते हुए फ्रैंड्स बैकरी की इमारत का काम रोक दिया है। एटीपी ने बताया कि बिना मंजूरी के ही फ्रैंड्स बैकरी के मालिक ने इमारत में रद्दोबदल शुरू कर दिया था, जिससे इसका काम रोक दिया गया है।
रसीला नगर आश्रम के साथ निर्माण रोका
इसके अलावा आरटीआई एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा की शिकायत पर बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने जालंधर वेस्ट हलके के रसीला नगर आश्रम के साथ बन रही अवैध कमर्शियल कांप्लेक्स का काम रोका गया है। आरटीआई एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा ने बताया कि इसकी शिकायत कमिश्नर से की गई थी।
इसके बाद बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने डा. भीम राव अंबेडकर चौक के पास ही सब-वे के साथ अवैध रूप से कामर्शियल इमारत में लिफ्ट का वेल बनाया जा रहा था। एटीपी के मुताबिक फ्रंट पार्किंग एरिया में लिफ्ट के लिए वेल बनाई जा रही थी, जिससे उसका काम रुकवा दिया है।