डेली संवाद, चंडीगढ़। Holiday News: पंजाब (Punjab) में एक साथ तीन छुट्टियां (Holiday) हो गई हैं। शनिवार, रविवार को सरकारी छुट्टी के बाद सोमवार को भी छुट्टी का ऐलान किया गया है। पंजाब सरकार (Punjab Government) ने सोमवार को सरकारी छुट्टी (Holiday) का ऐलान किया है।
पंजाब (Punjab) में कल यानि शनिवार के 3 दिन की सरकारी छुट्टियां हैं। राज्य सरकार ने सोमवार (31 मार्च को) अवकाश घोषित किया है। इस दिन ईद उल फितर है। जिसके चलते पंजाब सरकार ने पूरे राज्य में अवकाश घोषित कर दिया है। इस दिन स्कूल, कॉलेज, कार्यालय और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।

एक साथ 3 छुट्टियां
बता दें कि, 31 मार्च को सोमवार है, जबकि 30 मार्च को रविवार और 29 मार्च को शनिवार है और इस वजह से लगातार तीन छुट्टियां होंगी। जिससे पंजाब में कल से एक साथ 3 सरकारी छुट्टी रहेगी।

खुले रहेंगे सरकारी बैंक
हर साल ईद के मौके पर देश में बैंक बंद रहते हैं, लेकिन इस बार आरबीआई ने अलग कदम उठाया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार 31 मार्च 2025 को बैंक खुले रखने का निर्देश दिया है। ईद के बावजूद बैंक खुले रहेंगे। ये निर्देश उन सभी बैंकों पर लागू होंगे, जो सरकारी लेन-देन करते हैं।


