डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब राज्य में बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर (Baba Saheb Ambedkar) की मूर्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी (Jasvir Singh Garhi) ने राज्य के पुलिस प्रमुख को डी.ओ. पत्र लिखा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
गढ़ी ने लिखा कि फिल्लौर तहसील के गांव नंगल में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति पर देश विरोधी नारे लिखे गए थे। जिसकी जिम्मेदारी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा वीडियो जारी करके ली गई है।
CCTV कैमरे लगाने को कहा
इसके मद्देनजर गुरपतवंत पन्नू के खिलाफ एस.सी/एस.टी एक्ट 1989 के अधीन और देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए और गुरपतवंत पन्नू के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवा के उसे भारत लाया जाए और उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए मिसाली सजा दी जाए।
इसके साथ ही उन्होंने राज्य में विभिन्न स्थानों पर स्थित बाबा साहेब डॉ. बी. आर. अंबेडकर जी की मूर्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने के लिए भी लिखा ताकि भविष्य में कोई भी असामाजिक तत्व इस तरह की घटना को अंजाम न दे सकें। उन्होंने लिखा कि पंजाब में यदि ऐसी घटनाएं होती रहीं तो पंजाब में आपसी भाईचारे को नुकसान पहुंचने का खतरा है। जिससे पंजाब को आर्थिक और सामाजिक नुकसान हो सकता है।