डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: प्रदेश में नशों के समग्र खात्मे के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के निर्देशों पर चलाई जा रही मुहिम ‘युद्ध नशों विरूद्ध’ को 33वें दिन जारी रखते हुए पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने बुधवार को 59 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 1.6 किलो हेरोइन और 5.53 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इसके साथ ही, महज 33 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या अब 4765 हो गई है। यह ऑपरेशन डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) के निर्देशों पर प्रदेश के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ चलाया गया।
497 जगहों पर छापेमारी की
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और सीनियर पुलिस सुपरिंटेंडेंट को पंजाब को नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए कहा है। पंजाब सरकार ने नशों के खिलाफ युद्ध की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी का गठन भी किया है।
इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए स्पेशल डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि 91 गजटिड अधिकारियों की निगरानी में 1400 से अधिक पुलिस कर्मचारियों की गिनती वाली 200 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में 497 जगहों पर छापेमारी की है, जिसके दौरान प्रदेश भर में 36 FIRs दर्ज की गईं। उन्होंने आगे कहा कि दिनभर चले इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 546 संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग भी की।
स्पेशल डीजीपी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश से नशों के समग्र खात्मे के लिए तीन-आयामी रणनीति – इंफोर्समेंट, डी-एडिक्शन और प्रिवेंशन (ईडीपी)- लागू की गई है, जिसके तहत पंजाब पुलिस ने ‘नशा मुक्ति’ के हिस्से के रूप में चार व्यक्तियों को नशा मुक्ति और पुनर्वास के इलाज के लिए सहमत किया गया है।