डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब राज्य सूचना कमिश्नर हरप्रीत संधू (Harpreet Sandhu) ने आज यू.टी. सचिवालय (U.T. Chief Secretary) में मुख्य सचिव यू.टी. चंडीगढ़ श्री राजीव वर्मा को अपनी कलाकृति पेश की।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
हरप्रीत संधू द्वारा तैयार की गई इस चित्र कला ‘मोर की शान – भारत की शान’ ने भारत की अमीर सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक शान को विलक्षण ढंग से पेश किया है। यह कलाकृति भारत के राष्ट्रीय पक्षी की महत्ता पर जोर देने और मानव और प्रकृति के बीच आंतरिक बंधन को और मजबूत करने के लिए एक रचनात्मक प्रयास के रूप में काम करती है।
संधू के कलात्मक योगदान को मान्यता दी
इसका उद्देश्य राष्ट्र के विभिन्न राज्यों-केन्द्र शासित प्रदेशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को उत्साहित करना है, जो कि भारत की विभिन्न कलाओं को जोड़ने वाली प्राकृतिक विरासत को सुरक्षित रखने की समुचित जिम्मेदारी को दर्शाता है।
इस मौके पर श्री राजीव वर्मा ने हरप्रीत संधू के कलात्मक योगदान को मान्यता दी और इस काम को भारत के पर्यावरण और सांस्कृतिक विरासत का दृश्य प्रतिनिधित्व बताया। उन्होंने पर्यावरण के प्रति चेतना और राष्ट्रीय धरोहरों की कद्र करने की भावना पैदा करने के लिए ऐसी पहलकदमियों की सार्थकता पर जोर दिया। इस मौके पर पंजाब के राज्य सूचना कमिश्नर संदीप एस धालीवाल और श्रीमती पूजा गुप्ता भी मौजूद थे।