डेली संवाद, तरनतारन। Firing In Punjab: पंजाब (Punjab) में लगातार अपराध के मामले बढ़ते जा रहे है, आए दिन गोलीबारी और लूट के मामले सामने आ रहे है। अपराधी बिना किसी डर के वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
ऐसा ही एक मामला पंजाब के जिला तरनतारन से सामने आ रहा है। खबर है कि तरनतारन में गोलीबारी हुई है जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक तरनतारन के निकटवर्ती गांव रसूलपुर में एक घर में घुसकर 2 अज्ञात व्यक्तियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।