डेली संवाद, मुंबई। Govinda: बॉलीवुड सुपरस्टार और पूर्व राजनेता गोविंदा और सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) के बेटे यशवर्धन आहूजा (Yashvardhan Ahuja) जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इसी बीच उन्होंने अपने पिता और एक्टर गोविंदा (Govinda) ने बेटे को दी हुई एडवाइस के बारे में बात की है।
फिल्मों में गाली मत देना- गोविंदा
यशवर्धन ने 2016 में आई फिल्म डिशूम और बागी में सपोर्टिंग रोल किया। स्टार किड होने के बावजूद उन्होंने 9 साल तक ऑडिशन दिए। हालांकि, बाद में यशवर्धन को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्ममेकर साई राजेश के साथ अपना पहला प्रोजेक्ट मिला।
हाल ही में यशवर्धन ने शेयर किया कि उनके पिता गोविंदा ने उन्हें फिल्मों में करियर के लिए एक एडवाइस दी थी। टाइम्स एंटरटेनमेंट से बातचीत में यशवर्धन ने बताया, मेरे पिता ने कभी भी स्क्रीन पर गाली नहीं दी। बॉलीवुड में आने से पहले उन्होंने मुझसे भी यही कहा कि फिल्मों में कभी गाली-गलौज मत करना।’
‘डांस या कॉमिक टाइमिंग में कोई मेरे पिता को हरा नहीं सकता’
यशवर्धन आहूजा ने आगे कहा, मेरे पिता का मानना है कि हर किसी की अपनी जर्नी होती है। मैंने उन्हें कभी भी अपने डायलॉग सीखते या याद करते नहीं देखा। लेकिन, फिर भी उनकी टाइमिंग एकदम सही है। उनकी याददाश्त बहुत अच्छी है। डांस या कॉमिक टाइमिंग में कोई भी उन्हें हरा नहीं सकता। मैंने उन्हें देखकर बहुत कुछ सीखा है।’
यशवर्धन-राशा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
हाल ही में यशवर्धन और राशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इसमें उन्होंने गोविंदा और रवीना के फेमस डांस नंबर ‘अखियों से गोली मारे’ टाइटल ट्रैक को रीक्रिएट किया था। नेटिजेंस उनकी केमिस्ट्री से हैरान थे, कई लोगों ने दोनों को लेकर एक फिल्म बनाने की बात कही थी।
अब तक कई स्टार किड ने किया डेब्यू
साल 2025 की शुरुआत से अब तक कई स्टार किड बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं। रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया।
उसके बाद सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने जान्हवी कपूर की बहन खुशी कपूर के साथ नादानियां से अपने करियर की शुरुआत की।