डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब (Punjab) के जिला लुधियाना से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि लुधियाना में मुख्यमंत्री भगवंत मान के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
दरअसल सीएम मान आज तीसरे दिन भी लुधियाना (Ludhiana) पहुंच रहे हैं। उनके आने से पहले ही यूथ कांग्रेस के नेताओं ने प्रधान योगेश हांडा की अगुआई में सीएम भगवंत सिंह मान के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।
मिली जानकारी के मुताबिक भारी संख्या में पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर कई कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में लिया है। बता दे कि मान आज उद्योगपतियों को साथ लेकर ITI कालेज का दौरा करेंगे। इसके बाद वह स्टूडेंट्स को संबोधित करेंगे।