Punjab News: मंत्री कटारूचक ने अनाज मंडी से राज्य में गेहूं की सरकारी खरीद की शुरुआत की

Mansi Jaiswal
3 Min Read
Minister Kataruchak started the government procurement of wheat

डेली संवाद, चंडीगढ़/राजपुरा। Punjab News: पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता सुरक्षा मामलों के मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक (Lal Chand Kataruchak) ने आज राजपुरा अनाज मंडी में राज्य में गेहूं की सरकारी खरीद प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत की।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

इस अवसर पर श्री कटारूचक ने गांव भप्पल के किसान हरविंदर सिंह द्वारा मंडी में लाई गई गेहूं (Wheat) की फसल की बोली लगवाते हुए राज्य के किसानों का मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) की ओर से पंजाब की मंडियों में स्वागत किया। इस मौके पर उनके साथ राजपुरा की विधायक नीना मित्तल, विभाग के सचिव राहुल तिवारी, निदेशक वरिंदर कुमार शर्मा और उपायुक्त डॉ. प्रीति यादव भी उपस्थित रहीं।

Bhagwant Mann
Bhagwant Mann

गेहूं की बंपर फसल होने की संभावना

कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने इस अवसर पर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए बताया कि भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) द्वारा पंजाब को 28,894 करोड़ रुपये की कैश क्रेडिट लिमिट प्रदान की गई है और पंजाब सरकार राज्य के लगभग 8 लाख किसानों की गेहूं की फसल का एक-एक दाना 2,425 रुपये प्रति क्विंटल की एमएसपी पर खरीदेगी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए मंडियों में सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब की 1,865 मंडियों के अलावा आवश्यकता पड़ने पर 600 अस्थायी खरीद केंद्र भी स्थापित किए गए हैं, जहां गेहूं की खरीद के लिए 5 लाख बोरियों का इंतजाम भी कर लिया गया है।

श्री लाल चंद कटारूचक ने आगे बताया कि भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने पंजाब में 124 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य रखा है और इस बार राज्य में गेहूं की बंपर फसल होने की संभावना है, जिससे यह लक्ष्य आसानी से पूरा कर लिया जाएगा।

ये रहे उपस्थित

कैबिनेट मंत्री ने पंजाब के किसानों से अपील की कि वे पूरी आत्मविश्वास के साथ अपनी फसल मंडियों में लेकर आएं, क्योंकि सरकार हर एक दाना खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मंडियों में किसानों और मजदूरों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी, जिसके लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग सहित विभिन्न विभागों और संपूर्ण प्रशासन को पूरी मुस्तैदी से काम करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त (शहरी विकास) नवरीत कौर सेखों, आढ़ती एसोसिएशन पंजाब के अध्यक्ष रविंदर सिंह चीमा, आढ़ती एसोसिएशन जिला पटियाला के अध्यक्ष जसविंदर सिंह राणा, अनाज मंडी के प्रधान दविंदर सिंह वैदवान समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: विजिलेंस का एक्शन, रिश्वत लेता पंचायत सचिव रंगे हाथों काबू Punjab News: जालंधर विजीलैंस टीम ने नगर निगम के ATP और आर्कीटैक्ट को 50,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हा... Transfers Posting in Punjab: जालंधर-लुधियाना समेत पंजाब में 222 अफसरों का तबादला, पढ़ें ट्रांसफर लिस... Jalandhar News: पीसीसीटीयू एचएमवी यूनिट ने ऑटोनॉमी के फैसले विरूद्ध संघर्ष किया तेज़, काले बिल्ले लगा... Punjab News: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने प्रधानमंत्री मोदी से परिवार सहित की भेंट Punjab News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सरपंच हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार Landslide: जोजिला दर्रे के पास लैंडस्लाइड, भारी भूस्खलन से रास्ते बंद, पर्यटक फंसे Punjab News: दिल्ली में मेयर चुनाव से भागना AAP के अंत की शुरुआत, अरविंद केजरीवाल का भी पतन शुरू- सु... Punjab News: पंजाब के इस इलाके में लगेगा बिजली का लंबा कट, गर्मी से होगा लोगों का हाल बेहाल IAS Transfers: पंजाब में IAS और PCS अफसरों का तबादला, पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट