डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) के लोगों के लिए इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के लोगों को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब में टोल टैक्स महंगा हो गया है। नैशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा टोल दरों में की गई बढ़ोतरी आज से लागू हो गई है। हालांकि एन.एच.आई. में केवल 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाई गई है।
आने-जाने के लिए टोल 60 से 70 रुपए कर दिया
वहीं राजपुरा-जीरकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग और अजीजपुर टोल-प्लाजा पर चार पहिया हल्के वाहनों जैसे कार, जीप, वैन आदि की आने-जाने के लिए टोल 60 से 70 रुपए कर दिया गया है। पहले यह टोल एक तरफ का 40 रुपए और उसी दिन लौटने पर 60 रुपए लगता था।
अब 40 की जगह 45 और 60 की जगह 70 हो गया है यानी 5 से 25 रुपए तक बढ़ गए है। इसके साथ ही सात और इससे अधिक एक्सल के लिए 295 और एक दिन में आने-जाने के लिए 440 रुपए टोल कर दिया है।