डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति को जारी रखते हुए पंजाब विजीलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) ने एक सब-इंस्पेक्टर और उसके साथी प्राइवेट ऑपरेटर को 20,000 रुपये रिश्वत (Bribe) लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
आरोपियों की पहचान केंद्रीय जेल फिरोजपुर में तैनात पुलिस चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर सरवन सिंह और उसके साथी प्रदीप सिंह (प्राइवेट ऑपरेटर) के रूप में हुई है। आज यहां इस बारे में जानकारी देते हुए राज्य विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि इन दोनों आरोपियों के खिलाफ कुलदीप सिंह, निवासी मथेरे गांव, जिला फिरोजपुर की शिकायत के बाद केस दर्ज किया गया है।
मौके पर 20,000 रुपये लिए
प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर ने उसके भाई के खिलाफ दर्ज मामले में शिकायतकर्ता की मदद करने के लिए 50,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी और अपने प्राइवेट ऑपरेटर प्रदीप सिंह के जरिए मौके पर ही 20,000 रुपये ले लिए थे। जब आरोपी ने बाकी रकम की मांग की, तो शिकायतकर्ता ने उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर ली।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस संबंध में दोनों आरोपियों के खिलाफ पी.सी. (संशोधन) मुताबिक संधोधित एक्ट 2018 के तहत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत फिरोजपुर के वी.बी. रेंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।