डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: इस गर्मी के मौसम में पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ने वाली है। 5 अप्रैल के बाद हरियाणा समेत पंजाब के दक्षिणी इलाके में गर्मी का प्रकोप देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों में तापमान और बढ़ेगा और 40 से ऊपर चला जाएगा। चंडीगढ़ समेत पंजाब-हरियाणा में तापमान 30 से 35 डिग्री है, लेकिन 5 और 6 अप्रैल के बाद इसमें बढ़ोतरी होगी।
लू का प्रकोप देखने को मिलेगा
इसके साथ ही फिरोजपुर, गुरदासपुर और पंजाब के आसपास के सभी इलाकों में लू का प्रकोप देखने को मिलेगा। इसके साथ ही अगर हरियाणा की बात करें तो सिरसा, फतेहाबाद, महेंद्रगढ़ के आसपास के इलाकों में लू चलेगी।