डेली संवाद, मेरठ। Aadhaar Card for Blue Drum: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ में हुआ सौरभ हत्याकांड इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। इस हत्या के बाद सबसे ज्यादा चर्चा का विषय नीला ड्रम है। सौरभ हत्याकांड (Saurabh Murder Case) के बाद पूरे देश में ब्लू ड्रम का खौफ देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
दरअसल, मुस्कान ने अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या कर शव को ड्रम में भर दिया था और उसके बाद उसमें सीमेंट रख कर जाम कर दिया था। इसी खबर के बाद से ही निले कलर के ड्रम की खूब चर्चा हो रही है। अब खबर है कि, दुकानदारों में इस घटना के बाद ऐसा डर फैल गया है कि वे ड्रम बेचने से पहले खरीदारों का आधार कार्ड चेक कर रहे हैं।
दुकानदार नीला ड्रम बेचने से डर रहे
पूरी जानकारी लेने के बाद ही दुकानदार ड्रम बेच रहे हैं। दरअसल, मेरठ में सौरभ हत्याकांड सामने आने के बाद हालात इतने बदल गए हैं कि अब नीला ड्रम बेचने वाले भी इसे बेचने से डर रहे हैं। इतना ही नहीं, व्यापारियों ने ड्रम खरीदने वाले ग्राहकों से उनके ठिकाने के बारे में भी पूछना शुरू कर दिया है।
इसके अलावा, कुछ डीलर खरीदारों से उनका आधार कार्ड मांग रहे हैं। व्यापारियों को डर है कि अगर उन्होंने किसी संदिग्ध को ड्रम बेचा तो वे भी पुलिस जांच में फंस सकते हैं। इस हत्याकांड के खुलासे के बाद पुलिस न सिर्फ ड्रम बेचने वालों बल्कि खरीदने वालों से भी पूछताछ कर रही है।