IKGPTU: पीटीयू में “मीडिया उत्सव 2025” में दिखा प्रोफेशनल्स एवं स्टूडेंट्स का सुमेल

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। IKGPTU: आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आईकेजी पीटीयू) में 28 मार्च, 2025 को मुख्य परिसर कपूरथला रोड पर एक मेगा इवेंट “मीडिया उत्सव 2025” का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित इस इवेंट में राज्य के 20 कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों ने भाग लिया! प्रो. (डॉ.) सुशील मित्तल, कुलपति आईकेजी पीटीयू कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि मीडिया उत्सव 2025 जैसे कार्यक्रम युवा वर्ग को अपनी क्षमता तलाशने एवं अपनी प्रतिभा निखारने के अवसर देते हैं। उन्होंने मीडिया स्टडी को अन्य स्टडी के संधर्व ज्यादा एक्टिव एवं जरनल नॉलेज में आगे रखने वाली स्टडी बताया। कुलपति प्रो (डा) मित्तल ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग को बधाई दी। रजिस्ट्रार डॉ एस के मिश्रा ने एक संदेश के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं साझा कीं।

कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञान के प्रतीक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। डीन अकादमिक प्रो. (डॉ.) विकास चावला, डीन छात्र कल्याण प्रो. (डॉ.) सतवीर सिंह कार्यक्रम के दौरान विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। बठिंडा केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रो. (डॉ.) सरबजीत सिंह मान, प्रो. (डॉ.) राजीव चौहान एचओडी सिविल इंजीनियरिंग विभाग भी विशेष आमंत्रित मेहमान रहे।

मीडिया उत्सव 2025 में कुल छह प्रतियोगिताएं रहीं, जिनमें रेडियो जॉकी, फोटोग्राफी, रिपोर्ट लेखन, व्यक्तित्व प्रतिबिंब, कैप्शन लेखन एवं प्रश्नोत्तरी शामिल थी। पंजाब भर के 20 कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों ने इन प्रतियोगिताओं में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। यूनिवर्सिटी के जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विभाग के हेड प्रो (डा) रणबीर सिंह ने कहा कि आज के डिजिटल परिदृश्य में, मीडिया पेशेवरों को सिर्फ कहानीकार नहीं होना चाहिए, उन्हें आलोचनात्मक विचारक और नैतिक संचारक होना चाहिए।

छात्रों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा, “इस तरह की प्रतियोगिताएं वास्तविक दुनिया की चुनौतियों के लिए विद्यार्थियों को तैयार करती हैं। प्रतियोगिताओं का निर्णय करने के लिए निर्णायक मंडल में रेडियो जॉकी एवं टीवी सेलेब्रिटी रोजर, एफ-9 डिजिटल मीडिया सॉलूशन्स से नवजोत कौर, थर्ड आई पिक्चर्स से कमलजीत सिंह, आई.के.जी पी.टी.यू के डिप्टी रजिस्ट्रार (पब्लिक रिलेशंस) रजनीश शर्मा एवं सेंट्रल यूनिवर्सिटी बठिंडा के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सरबजीत सिंह शामिल रहे।

मंच संचालन बी.ए (जे.एम.सी) चौथे सेमेस्टर के छात्रों में अमरवीर, बबनप्रीत और जैस्मीन ने किया। क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन कर्मवीर (रिसर्च स्कॉलर), दीपक (बीएजेएमसी छात्र) और मनवीर (बीएजेएमसी छात्र) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पत्रकारिता विभाग के छात्र संहिता, राहुल, तमन्ना, अर्शदीप, नवीना, नेहा और अवस्थी ने सांस्कृतिक प्रदर्शन भी किए। कार्यक्रम में कॉर्डिनेशन्स की जिम्मेदारी विभाग की फैकल्टी डॉ.संजीव शर्मा, मंगला साहनी, हरि के सिंह, डॉ वकार अहमद वानी, रंजना अरोड़ा, रजनी हंस और रमन (रिसर्च स्कॉलर) ने निभाई।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *