डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में पंजाब प्रेस क्लब का मैंबर और डिजिटल अखबार के एक पत्रकार के साथ नगर निगम दफ्तर में हंगामा हो गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) नगर निगम में आज पंजाब प्रेस क्लब के मैंबर को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। आरोप है कि उक्त मेंबर ने निगम मुलाजिम के साथ बदसलूकी की।
निगम अफसरों पर आरोप
उधर, पंजाब प्रेस क्लब के मैंबर और डिजीटल अखबार के पत्रकार गौरव गोयल ने प्रेस कांफ्रेंस कर निगम अफसरों पर आरोप लगाए।
गौरव के मुताबिक निगम दफ्तर में कुछ लोगों ने मारपीट कर उनके कपड़े फाड़ दिए, फिर नई शर्ट पहनाकर दफ्तर के बाहर भेजा। मारपीट करने वालों ने उन्हें धमकी भी दी है। इस संबंध में मेयर वनीत धीर का कहना है कि यूनियन के मुलाजिमों के साथ लड़ाई हुई है।