डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में मेयर वनीत धीर (Vaneet Dhir Mayor) और कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain, IAS) के आदेश पर आज नगर निगम की टीम ने अलग अलग इलाकों में कार्रवाई की। माडल टाउन के माल रोड पर अवैध रूप से लगाए गए गेट पर डिच चली, जबकि लाडोवाली रोड पर अवैध रूप से बनाई जा रही दुकानों को सील कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जालंधर (Jalandhar) में नगर निगम की सख्ती जारी है। एटीपी सुखप्रीत कौर की अगुवाई में नगर निगम की टीम ने लाडोवाली रोड पर बन रही अवैध दुकानों को सील कर दिया गया। इसे लेकर नगर निगम ने पहले ही नोटिस जारी किया था।
माडल टाउन में गेट ढहाया
इसके अलावा इंस्पैक्टर हरप्रीत कौर की टीम ने आज माडल टाउन में माल रोड पर एक्शन किया। यहां पूर्व मंत्री अवतार हैनरी की कोठी के सामने गेट लगाए जाने की शिकायत हुई थी। इसके बाद निगम टीम ने कार्ऱवाई करते हुए गेट को तोड़ दिया।