डेली संवाद, नई दिल्ली। Tax On Gold: सोना खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि आयकर विभाग (Income Tax Department) ने सोना खरीदने को लेकर कड़ा नियम बनाया है जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक अब अगर कोई व्यक्ति सोना खरीदने के लिए एक निश्चित सीमा से अधिक का लेन-देन करता है, तो उसे जुर्माना भरना पड़ेगा। ये नियम उन लोगों के लिए है जो 2 लाख रुपये से अधिक का भुगतान नकद में करना चाहते हैं।
अधिक कैश भुगतान करने पर लगेगा जुर्माना
वहीं अगर आप 2 लाख रुपये से अधिक का भुगतान करते हैं, तो आपको इसे वैध नहीं माना जाएगा और अधिक कैश भुगतान करने पर जुर्माना लगाया जा सकता है। अगर आप ज्वैलर से 2 लाख रुपये से ज्यादा का सोना नकद में खरीदते हैं, तो आपको अपना पैन कार्ड या आधार कार्ड देना पड़ेगा।
यह नियम सिर्फ ग्राहकों पर ही नहीं, बल्कि ज्वैलर्स पर भी लागू होता है। अगर कोई दुकानदार बिना आईडी प्रूफ के ग्राहक से 2 लाख रुपये से ज्यादा का नकद भुगतान स्वीकार करता है, तो उस पर भी जुर्माना लगेगा। बता दे कि ये नियम काले धन और बेनामी लेन-देन को रोकने के लिए बनाया है।