डेली संवाद, झारखंड। 10 lakhs for Making a Reel: आज के समय में हर कोई रील बनाने का शौकीन है। हर किसी का आजकल इंस्टाग्राम पर अकाउंट है और उसपर रील बनाई जाती है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
वहीं अब रील बनाने वालों को सरकार 10 लाख देगी। इस बात का ऐलान झारखंड (Jharkhand) सरकार ने किया है। मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड सरकार ने पर्यटन को प्रमोट करने के लिए एक नई योजना शुरू की है, जिसके तहत आकर्षक और असरदार रील बनाने वाले क्रिएटर्स को 10 लाख तक दिए जाएंगे।
4 श्रेणियों में बांटे गए
बताया जा रहा है कि रील बनाने के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, यूट्यूबर्स, और क्रिएटर्स को आमंत्रित किया जा रहा है। झारखंड सरकार ने कुल 528 पर्यटन स्थलों को सूचीबद्ध किया है, जो 4 श्रेणियों (A, B, C, D) में बांटे गए हैं। इनमें से नेतरहाट की पहाड़ियां, हजारीबाग नेशनल पार्क, बेतला नेशनल पार्क, देवघर का वैद्यनाथ धाम और त्रिकुट पर्वत, रजरप्पा, मलूटी मंदिर, पारसनाथ, लुगु बुरु, मैक्लुस्कीगंज, आदिवासी त्योहार जैसे सरहुल, करमा, सोहराई आदि पर भी रील बन सकती है।
रील नई होनी चाहिए। साथ ही दिलचस्प भी होनी चाहिए। कंटेंट में अगर कोई भ्रामक, नकारात्मक या झूठी बात होगी तो कार्रवाई की जाएगी। रील पर कॉपीराइट नहीं होगा, सरकार उपयोग कर सकेगी, सरकार द्वारा रील के प्रचार-प्रसार के लिए उपयोग किए जाने पर निर्माता को श्रेय दिया जाएगा। अलग-अलग पर्यटन स्थलों के रील बनाने होंगे, नया और प्रभावी कंटेंट देना होगा। 1 साल में एक इंफ्लूएंसर को एक बार ही प्रोत्साहन राशि मिलेगी।