डेली संवाद, कनाडा। Canada News: कनाडा (Canada) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कनाडा (Canada) में एक भारतीय नागरिक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इस बात की जानकारी कनाडा में भारतीय दूतावास ने शनिवार को दी है। दूतावास के मुताबिक, एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। भारतीय दूतावास ने शनिवार को बताया कि कनाडा के ओटावा शहर के रॉकलैंड में एक भारतीय नागरिक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है।
भारतीय उच्चायोग ने एक्स पर लिखा कि हम रॉकलैंड (Rockland), ओटावा (Ottawa) के पास चाकू मारने की घटना में एक भारतीय नागरिक की मृत्यु से दुखी हैं। पुलिस ने बताया है कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। हम स्थानीय समुदाय संघ के माध्यम से शोक संतप्त परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए संपर्क में हैं।