डेली संवाद, नई दिल्ली। RBI: रिजर्व बैंक एक बार फिर 500 रुपये के नए नोट जारी करने जा रहा है। इसके साथ ही आरबीआई (Reserve Bank Of India) 10 रुपये के नोट भी जारी करेगा। इन दोनों नोटों में बड़े बदलाव होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
केंद्रीय बैंक की ओर से जारी बयान के मुताबिक नए नोट कुछ बदलावों के साथ जारी किए जाएंगे और इसका मौजूदा 10 रुपये और 500 रुपये के नोटों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा कि वह जल्द ही महात्मा गांधी श्रृंखला के 10 रुपये और 500 रुपये के नोट जारी करेगा, जिस पर नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे। केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि इन नोटों का डिज़ाइन हर तरह से महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला के मौजूदा 10 रुपये और 500 रुपये के नोटों के समान होगा।
मौजूदा मुद्राएँ वैसे ही चलती रहेंगी
आरबीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि नए नोट जारी करने के बावजूद रिजर्व बैंक द्वारा पहले जारी किए गए सभी 10 रुपये और 500 रुपये के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। इसका मतलब यह है कि दोनों प्रकार की मौजूदा मुद्राएँ बाज़ार में वैसे ही चलती रहेंगी जैसे वे अभी चल रही हैं।
पिछले महीने आरबीआई ने 100 और 200 रुपये के नए नोट जारी करने की घोषणा की थी। इसका मतलब है कि जल्द ही आपको बाजार में कई नए नोट देखने को मिल सकते हैं। अब तक की घोषणा के मुताबिक रिजर्व बैंक 10 रुपये, 100 रुपये, 200 रुपये और 500 रुपये के नए नोट जारी करेगा।