डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) के मॉडल टाउन की एक महिला ने पुलिस अधिकारियों पर जमीन कब्जा करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसकी जमीन का माननीय कोर्ट में स्टेटस-को है, फिर भी SHO और ACP की शह पर कुछ लोग जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जानकारी के मुताबिक मॉडल टाउन के माता रानी चौक के पास करीब 25 मरले की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। जमीन की मालकिन बलजीत कौर का कहना है कि उनकी जमीन पर कब्जा करने के मामले में SHO और एसीपी की पूरी मिलीभगत है।
प्रॉपर्टी के संबंध में स्टेटस को
पीड़ित बलजीत कौर के मुताबिक माता रानी चौक के पास 25 मरले का प्लाट है, जिसकी 11 मरले की रजिस्ट्री उनके पास है। इस प्रॉपर्टी को लेकर कोर्ट में केस हुआ था, जिसपर माननीय अदालत ने इस प्रॉपर्टी के संबंध में स्टेटस को लगा रखा है। बावजूद इसके कुछ लोग इस पर जबरदस्ती कब्जा करना चाहते हैं।

कोर्ट के आदेश का उल्लंघन, अफसरों को नोटिस
पीड़ित बलजीत कौर ने बताया कि जमीन कब्जा करने वाले लोगों को पुलिस की शह है। जिससे वह लोग उसे धमकी दे रहे हैं और जमीन खाली करने के लिए कह रहे हैं। बलजीत कौर ने बताया कि कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने पर SHO, ACP और ASI को समन भी जारी हुआ है।
उधर इस मामले में अभी तक पुलिस अधिकारियों का कोई भी पक्ष सामने नहीं आया है, पुलिस अधिकारियों का पक्ष मिलने पर डेली संवाद उसे भी प्रमुखता से प्रकाशित करेगा।


