डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: आज विधायक रमन अरोड़ा (MLA Raman Arora) ने अपने विधानसभा हल्के में पड़ते शालीमार गार्डन में 1 करोड़ की लगात से बनने वाली नई मेन रोड का उद्घाटन किया। विधायक रमन अरोड़ा ने बताया शालीमार गार्डन की रोड पहले काफी समय से नहीं बननी जिस से वहा पे रहने वाले लोग बेहद परेशान होते थे।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
पर विधायक रमन अरोड़ा ने कहा शालीमार गार्डन के लोगो से जो वादा नगर निगम चुनाव में किया गया था उसको पूरा भी किया गया है। रमन अरोड़ा ने कहा सड़क का काम शुरू होने से शालीमार गार्डन के लोग बेहद खुश है।
ये रहें मौजूद
उन्होंने का कहना है पिछली सरकारों ने हमारी कॉलोनी की और ध्यान नहीं दिया आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक रमन अरोड़ा ने ही हमारी कॉलोनी की तरफ ध्यान दिया ओर कॉलोनी में विकास के काम शुरू करवाए। विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कॉलोनी के लिए 27 लाख के बजट से पीने के पानी के लिए नई पाइप लाइन डाली जाएगी जिस का काम ज्लद शुरू करवाया जाएगा।
इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा, वार्ड इंचार्ज तरलोक सराह, पार्षद नवदीप कौर, पार्षद पति लगंडीप सिंह, डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू, राज बिर सिंह, बाजवा, देवी शरण, हरप्रीत सिंह, रेशम सिंह, जसबीर सिंह, दलबीर सिंह, सुरजीत सिंह, हरकमल सिंह, सतनाम सिंह, मास्टर सुखदेव सिंह, जसवंत सिंह, अरुण कालिया, बलजीत सिंह, अमरजीत सिंह, सुरिंदर कुमार, रशपल सिंह, जगतार सिंह, वरियाम सिंह, विक्रम सिंह, करण पितर, पंकज शर्मा, सतपाल गूगल सहित अन्य लोग मौजूद थे।