Punjab News: अमृतसर में होने वाली समलैंगिक परेड रद्द, जाने क्या है कारण

Mansi Jaiswal
3 Min Read
Amritsar Gay Pride Parade Cancel

डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब के अमृतसर (Amritsar) में 27 अप्रैल को होने वाली गे-परेड (Gay Parade) को स्थगित कर दिया गया है। इस परेड को सिख जत्थेबंदियों की ओर से ऐतराज के बाद कैंसिल किया गया है। आयोजकों ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी और लिखा कि उनके सदस्यों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

आयोजकों ने लिखा कि रिधम चड्ढा और मैं, रमित सेठ प्राइड परेड अमृतसर के आयोजक हैं। हम एक छात्र संगठन हैं और LGBTQIA समुदाय को जोड़ने और उनका उत्थान करने के लिए 2019 से अमृतसर (Amritsar) में शांतिपूर्ण परेड/उत्सव का आयोजन कर रहे हैं, मुख्य रूप से शहर में ट्रांसजेंडर लोगों और उनके अधिकारों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

Amritsar Gay Pride Parade Cancel
Amritsar Gay Pride Parade Cancel

राजनीतिक समूह की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं

हमने अतीत में मार्गदर्शन परामर्श और नौकरी के अवसरों के साथ कई लोगों का समर्थन किया है, और हर जगह से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। इस साल, विरोध के कारण, हम सूचित कर रहे हैं कि प्राइड अमृतसर 27 अप्रैल, 2025 को रोज गार्डन में आयोजित होने वाली प्राइड परेड 2025 को रद्द कर रहा है।

हमारा इरादा किसी भी धार्मिक या राजनीतिक समूह की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं है। हमारे सदस्यों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है और हम इसे सुरक्षित रखने के लिए कदम उठाएंगे।

सिख संगठन ने किया था विरोध

ये परेड 27 अप्रैल को शाम 5 बजे रोज गार्डन में आयोजित हो रही थी। सिख संगठन के नेता परमजीत सिंह अकाली ने विरोध करते हुए कहा कि अमृतसर सिख धर्म की पवित्र नगरी है और यह शहर श्री हरिमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) जैसी धार्मिक विरासत से जुड़ा हुआ है। ऐसे में यहां इस प्रकार के आयोजनों को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया गया है।

विरोध करने वाले सिख संगठनों ने कहा था कि इस तरह के आयोजन धार्मिक नगरी में नहीं होने दिए जाएंगे। पहले भी सिख समुदाय अमृतसर जैसे शहर की पवित्रता के लिए खड़े रहे हैं और अब भी खड़े हैं। बेहतर होगा कि प्रशासन इसके लिए आगे आए और इस कार्यक्रम को अमृतसर में होने से रोके।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: विजिलेंस का एक्शन, रिश्वत लेता पंचायत सचिव रंगे हाथों काबू Punjab News: जालंधर विजीलैंस टीम ने नगर निगम के ATP और आर्कीटैक्ट को 50,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हा... Transfers Posting in Punjab: जालंधर-लुधियाना समेत पंजाब में 222 अफसरों का तबादला, पढ़ें ट्रांसफर लिस... Jalandhar News: पीसीसीटीयू एचएमवी यूनिट ने ऑटोनॉमी के फैसले विरूद्ध संघर्ष किया तेज़, काले बिल्ले लगा... Punjab News: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने प्रधानमंत्री मोदी से परिवार सहित की भेंट Punjab News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सरपंच हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार Landslide: जोजिला दर्रे के पास लैंडस्लाइड, भारी भूस्खलन से रास्ते बंद, पर्यटक फंसे Punjab News: दिल्ली में मेयर चुनाव से भागना AAP के अंत की शुरुआत, अरविंद केजरीवाल का भी पतन शुरू- सु... Punjab News: पंजाब के इस इलाके में लगेगा बिजली का लंबा कट, गर्मी से होगा लोगों का हाल बेहाल IAS Transfers: पंजाब में IAS और PCS अफसरों का तबादला, पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट