डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि विजिलेंस विभाग ने जालंधर समेत कई शहरों में आरटीए दफ्तरों पर एक साथ छापेमारी की है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक विजिलेंस विभाग (Vigilance Bureau) ने सोमवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए कई जिलों के आरटीए दफ्तरों पर एक साथ छापेमारी की। जालंधर, पठानकोट, कपूरथला, पटियाला, लुधियाना और होशियारपुर के आरटीए दफ्तरों में छापेमारी की।
हिरासत में कर्मचारी और एजेंट
बताया जा रहा है कि विजिलेंस टीमों ने ड्राइविंग ट्रैक और दफ्तरों से कई कर्मचारियों, एजेंटों और स्टाफ सदस्यों को हिरासत में लिया है। बता दे कि जालंधर में कार्रवाई का नेतृत्व एसएसपी विजिलेंस हरप्रीत सिंह मंडेर कर रहे हैं।
कार्रवाई के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े दस्तावेजों को भी जब्त किया जा रहा है। वहीं ड्राइविंग टेस्ट देने आए आवेदकों को भी वहीं रोक दिया गया है। सभी दफ्तरों को सील कर दिया गया है। किसी को भी अंदर या बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।