डेली संवाद, राजस्थान। Liquor Price Hike: गर्मी बढ़ते ही शराब की दुकानों पर ठंडी बीयर की मांग बढ़ने लगी है। लेकिन जैसे-जैसे मांग बढ़ी है, वैसे-वैसे बीयर और शराब के दाम भी बढ़ गए है जिससे शराब पीने वालों को झटका लगा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान (Rajasthan) में बीयर और शराब के दाम बढ़े हैं। बताया जा रहा है कि सरकार की नई नीति के मुताबिक बीयर की कीमत 15 रुपये और शराब की बोतल की कीमत 20 रुपये से 200 रुपये तक बढ़ा दी गई है।
वहीं दूसरी तरफ दुकानदार पुरानी स्टॉक बोतलों पर भी नई दरें वसूल रहे हैं, जिससे ग्राहकों और सेल्समैन के बीच बहस और झगड़े हो रहे हैं। कई जगहों पर अफरा-तफरी का माहौल है। सरकार जहां इस नीति को राजस्व बढ़ाने का जरिया मान रही है, वहीं विशेषज्ञों और कारोबारियों का कहना है कि इससे तस्करी, अपराध और राजस्व हानि ही बढ़ेगी।