डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) की राजनीति से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि शिरोमणि अकाली दल के नेता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के नेता करनैल सिंह पीर मोहम्मद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अपने त्यागपत्र में उन्होंने पार्टी के नेतृत्व और उसकी दिशा पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
जत्थेदारों को दरकिनार कर दिया
उन्होंने कहा कि “श्री अकाल तख्त साहिब हमारे लिए सर्वोच्च है।” पीर मोहम्मद ने त्यागपत्र में यह सवाल उठाया कि 2 दिसंबर के हुकमनामे को ज्यों का त्यों लागू क्यों नहीं किया गया। उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई कि सात सदस्यीय समिति के गठन के बाद जत्थेदारों को दरकिनार कर दिया गया।
करनैल सिंह मोहम्मद ने कहा कि आने वाले दिनों में अकाली दल कांग्रेस के साथ गठजोड़ कर लेगा। वहीं आपको बता दें कि कल मंगलवार को अकाली दल के वर्किंग कमेटी की अहम मीटिंग होने जा रही है। उससे पहले ही नेता करनल पीर मोहम्मद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।