Punjab News: अमन अरोड़ा द्वारा सरकारी स्कूलों में 2.51 करोड़ की लागत से पूर्ण हुए विकास कार्यों का उद्घाटन

Mansi Jaiswal
5 Min Read
Aman Arora inaugurates development works

डेली संवाद, चंडीगढ़/संगरूर। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) की अगुवाई में पंजाब सरकार द्वारा राज्य के सरकारी स्कूलों में सर्वाेत्तम बुनियादी ढांचा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की प्रतिबद्धता के तहत पिछले तीन वर्षों से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

यह प्रगटावा पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा (Aman Arora) ने आज शिक्षा क्रांति के तहत विधान सभा हलका सुनाम ऊधम सिंह वाला के 6 सरकारी स्कूलों में 2.51 करोड़ रुपये की लागत वाले विकास कार्यों की शुरुआत करते हुए किया।

CM Bhagwant Singh Mann
CM Bhagwant Singh Mann

मान सरकार ने इन्हें विकास का मुख्य केंद्र बनाया

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों को और भी बेहतर बनाने के लिए पंजाब शिक्षा क्रांति मुहिम का आरंभ किया है जिसके तहत स्कूलों में हर सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने पंजाब के इन दोनों क्षेत्रों, शिक्षा और स्वास्थ्य को पूरी तरह अनदेखा रखा, पर मान सरकार ने इन्हें विकास का मुख्य केंद्र बनाया और यही कारण है कि पंजाब के सरकारी स्कूल आज शिक्षा प्रणाली और सुविधाओं के स्तर पर प्राइवेट स्कूलों को पीछे छोड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में 9000 से अधिक विद्यार्थियों ने प्राइवेट स्कूलों को छोड़कर सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया है और ऐसा इस कारण संभव हुआ क्योंकि मान सरकार द्वारा पंजाब के सरकारी स्कूलों के कायाकल्प के साथ एक नए पंजाब की रचना की जा रही है जहाँ पढ़ाई के लिए उत्तम माहौल, अत्याधुनिक शिक्षा प्रणाली, स्कूल के अध्यापकों की पढ़ाने की शैली में सुधार के लिए विदेशों के शैक्षणिक दौरे, वाई-फाई सुविधा, स्कूलों के चारों ओर चारदीवारी, सुरक्षा गार्ड, नए क्लास रूम का निर्माण, विद्यार्थियों के लिए साफ-सुथरे टॉयलेट, खेल मैदान, पीने का साफ पानी, अध्यापकों की नियमित भर्ती और प्रत्येक आवश्यकता को पूरा करने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा प्रदान किए गए सर्वाेत्तम शैक्षणिक माहौल के कारण ही पंजाब के सरकारी स्कूलों के 189 विद्यार्थियों ने जेईई की परीक्षा पास करके नाम कमाया है जिसमें सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बदरुखां का होनहार विद्यार्थी रौशन कुमार भी शामिल है।

नए कमरे की नींव रखी

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने आज शिक्षा क्रांति मुहिम के तहत सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल और सरकारी प्राइमरी स्कूल बदरुखां में 1.98 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले विकास प्रोजेक्ट जैसे विज्ञान प्रयोगशाला, लाइब्रेरी, फिजिक्स लैब, बायो लैब, कंप्यूटर लैब, रिसोर्स रूम की शुरुआत करवाई। इसके उपरांत उन्होंने सरकारी हाई स्कूल तकिपुर में 9.55 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नए क्लास रूम और सरकारी एलीमेंट्री स्कूल रत्तोके में 9.55 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नए क्लास रूम की नींव रखी।

इसके अलावा सरकारी प्राइमरी स्कूल साहोके और सरकारी प्राइमरी स्कूल ढडरियां में 9.55 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नए कमरे की नींव रखी। इस के अलावा सरकारी प्राइमरी स्कूल तोगावाल में 9.55 लाख की लागत से तैयार होने वाले कमरे की नींव रखने के साथ-साथ 15 लाख रुपये की लागत से तैयार हुई स्कूल की चारदीवारी का उद्घाटन भी किया।

पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए…

कैबिनेट मंत्री ने विद्यार्थियों के माता-पिताओं और शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक बच्चों और युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ा जाए ताकि पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए सरकार द्वारा आरंभ किए गए युद्ध नशों विरूद्ध अभियान के उद्देश्यों को पूरा किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों की तुलना में हर दृष्टि से बेहतर साबित होंगे।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को समय का साथी बनाने के लिए पंजाब सरकार प्रतिबद्ध है क्योंकि बच्चों और युवाओं के भविष्य को सही दिशा देने और सुरक्षित बनाने के लिए शिक्षा ही एक महत्वपूर्ण योगदान डाल सकती है। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के इंचार्ज, प्रबंधकीय कमेटियों और ग्राम पंचायतों द्वारा कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा और डिप्टी कमिश्नर संदीप ऋषी को सम्मानित भी किया गया।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Pahalgam Terror Attack: भारत-पाक बॉर्डर पर पंजाब में हाई अलर्ट, किसानों को दो दिन में खेत खाली करने ... Punjab News: शहर के फेमस बुक डिपो पर छापेमारी से मचा हड़कंप, जाने पूरा मामला Punjab News: पंजाब में सरेआम गुंडागर्दी, युवकों ने जवान पर किया जानलेवा हमला Jalandhar News: पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने उत्तराखंड के लिए रवाना किया राशन से भरे 3 ट्रक व गाड़ियों... Punjab News: पंजाब में बंदूक की नोक पर लूटपाट, मामले की जांच जारी Jalandhar News: इंजीनियर्स एंड बिल्डिंग डिजाइनर एसोसिशन ने निकाय विभाग के डायरेक्टर से की मुलाकात, स... Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर में 6 आतंकियों के घर ढहाए, गुजरात में घुसपैठियों पर बड़ा एक्शन, 500 स... Daily Horoscope: घूमने का प्लान बना सकते हैं, घर में खुशहाली रहेगी, जाने अपना राशिफल Aaj ka Panchang: मासिक शिवरात्रि का पर्व आज, महादेव जी की करें पूजा, जाने आज का पंचांग Firecracker Factory Blast: उत्तर प्रदेश में ब्लास्ट, कई लोगों की मौत, मच गई चीख पुकार