डेली संवाद, हरियाणा। Accident News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सवारियों से भरी रोडवेज बस के साथ बड़ा हादसा हो गया है जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा (Haryana) के फतेहाबाद में रोडवेज बस पेड़ से टकरा गई। बहबलपुर गांव के पास हुए हादसे में ड्राइवर समेत 5 सवारी घायल हो गईं। बताया जा रहा है कि ड्राइवर की आंख में मच्छर चले जाने से ये हादसा हुआ।
बस में थी 20-25 सवारियां
बताया जा रहा है कि बस में 20-25 सवारियां थीं। इनमें कुछ बच्चे भी थे। जैसे ही ड्राइवर बस लेकर बहबलपुर गांव के पास पहुंचे तो उनकी आंख में मच्छर चला गया। ड्राइवर ने बस से संतुलन खो दिया। सिंगल रोड होने की वजह से बस सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।
हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई। इसमें ड्राइवर समेत 5 सवारियों को मामूली खरोंचे भी आईं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने बस में मौजूद सवारियों को संभाला।