डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू (Sushil Rinku) ने जालंधर (Jalandhar) में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया (Manoranjan Kalia) के घर पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
सुशील रिंकू ने कहा है कि पंजाब की कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गई है। जिससे सूबे में लगातार हैंड ग्रैनेड से हमला किया जा रहा है। इन हमलों से पंजाब (Punjab) की जनता में दहशत फैल गया है।
कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त
पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने कहा कि भगवंत सिंह मान की सरकार में पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पंजाब अराजकता की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस थाने से 100 मीटर दूर इन हमलावरों की बेखौफ हरकत पंजाब के जंगल राज की कहानी बयां करती है।
इंटेलिजेंस भी पूरी से फेल्योर
सुशील रिंकू ने कहा कि पंजाब पुलिस का इंटेलिजेंस भी पूरी से फेल्योर है। पंजाब पुलिस अगर अपना काम अच्छे से करती तो आज ऐसे हमले देखने की नौबत न आती। उन्होंने कहा कि हमलावर बेखौफ होकर ग्रैनेड फेंक रहे हैं, सरकार इसे दबाने की कोशिश कर रही है।